Monday, 29 June 2020

परीक्षा जीवन मे एक दर्पण है : सुरेंद्र कुमार

गोल्हौरा सिद्धार्थनगर: शनिवार को हाइस्कूल व इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित होते ही सफल हुए सभी विद्यार्थियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी सभी विद्यार्थियों को काफी समय से परीक्षा परिणाम का काफी बेशब्री से इंतजार था और शनिवार को दोपहर 12: 30 के बाद आखिर वह इंतजार की घड़ी खत्म हो ही गयी और वह शुभ घड़ी आ ही गयी जिसका सभी विद्यार्थियों को इंतजार था और लगभग अधिकतम विद्यार्थियों को सफलता हाथ लगी जिसमे गोल्हौरा निवासी सुयश श्रीवास्तव ने हाईस्कूल की परीक्षा में 92% प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया तो वही डी.सी.मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल गोल्हौरा की रह चुकी छात्रा प्रतिभा चौधरी 84.83%, मुस्कान श्रीवास्तव 84.83%, सरिता 84.5%, महक 83.66%, शिवपूजन 83%, राखी शर्मा 82%, प्रतिमा पांडेय 81%, स्वाती 81% ,अंकित 80%, विंध्यवासिनी 79%, रोहित 78.83%, जान्हवी सिंह 77%, ज्योति 77%, आँचल सिंह 77%, सायरा बानो 76.66%, अनिल 76.5%, आकाश 76.5% , सोनम श्रीवास्तव 75.83% अंक प्राप्त किया सभी सफल हुए छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते व बधाई देते हुए डी.सी. मेमोरियल जूनियर हाईस्कूल विद्यालय प्रबंधक सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि वास्तव में परीक्षा एक ऐसा दर्पण है जिसमे व्यक्ति खुद के ज्ञान, बुद्धि परीक्षण व अपने मेहनत रूपी प्रतिविम्ब को देख पाता है कि वह किस योग्य है, परीक्षा रूपी दर्पण में खुद को अच्छा दिखने के लिये जरूरी है कि वह किसी भी चीज (विभाग) की तैयारी करें तो पूरी तन्मयता से करें जिससे परिणाम बेहतर आये , उन्होंने उन बच्चों जिनका परीक्षा में कम अंक आया है या सफलता हाथ नही लगी को भी ढाँढस बंधाते हुए कहा कि ऐसे विद्यार्थी धैर्य से काम ले एक परीक्षा में कम अंक आने का मतलब यह नही है कि आपने सभी अवसर खो दिए बल्कि ऐसे विद्यार्थी अपने गलतियों से सुधार सीखे और अभी से अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में लग जाये जिससे आसानी से लक्ष्य मिल जाये वैसे डगर किसी भी लक्ष्य का आसन नही होता है मेहनत करके आसान बनाना पड़ता है, और जीवन मे अनेक ऐसे समय आते हैं जहां व्यक्ति को परीक्षा देना पड़ता है जिसमे जरूरी है कि व्यक्ति अपने आपको हमेशा परीक्षा के लिये तैयार रखे अगर तैयारी अच्छी रहेगी तो परिणाम हमेशा बेहतर रहेगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...