Friday, 5 June 2020

पथरा बाज़ार थाने में विश्व पर्यावरण दिवस पर किया गया वृक्षारोपण

पथरा बाजार। विजय ढुल पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ नगर द्वारा चलाए जा रहे अभियान ग्रीन थाना क्लीन थाना के क्रम में आज दिनांक 5 जून 2020 को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर थाना परिसर पथरा बाजार में थानाध्यक्ष पथरा बाजार महेंद्र चौहान द्वारा व थाने के पुलिस स्टाप द्वारा फलदार वृक्ष आम, अमरूद, आंवला तथा सागौन का पौधरोपण किया गया । इस अवसर पर थानाध्यक्ष ने कहा कि जहां वृक्ष है वहीं जीवन है।वृक्ष हमारी प्राचीन परंपरा की धरोहर हैं जीवन के प्रत्येक कार्यों में इनकी उपस्थिति रहती है ।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...