Friday, 12 June 2020

पूर्वांचल का शातिर गौ तस्कर माफिया सद्दीक अपने तीन साथियों के साथ त्रिलोकपुर पुलिस ने पकड़ा

सिद्धार्थ नगर। महेन्द्र सिंह देव क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 12.06 को प्रभारी निरीक्षक त्रिलोकपुर रणधीर कुमार मिश्रा द्वारा मय हमराहीगण के द्वारा चार शातिर गौ तस्करों को एक ट्रक जिसका नं0 UP 58T 0441 व एक बोलेरो जिसका नम्बर UP 53AC 3246 है के साथ परसोहन पुल के पास से समय 01.30 बजे रात्रि में गिरफ्तार किया गया । तथा गौ तस्करों के पास से एक अदद तमंचा दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चाकू बरामद हुआ । शातिर गौ तस्कर परसोहन पुल के पास गौ तस्करी की योजना बना रहे थे । जिसमें सम्बन्ध में थाना त्रिलोकपुर में मु0अ0सं0 106/2020 धारा 401 भा0द0वि0 व मु0अ0सं0 107/2020 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 व 207 MV ACT व मु0अ0सं0 108/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 109/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तगणों को जेल भेजा गया । अभियुक्त सद्दीक खां पुत्र मोवक्कम बंजारा ग्राम जंगल बिहुली टोला बेलौहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर का अपराधिक इतिहास , 280/93 धारा 147/148/149/308/323/504/506/336 भा0द0वि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर,82/2000 धारा 3/11 पशु क्रुरता निवारण अधिनियम व 3/5/8 व उ0प्र0 गो0नि0अ0 व 153A भा0द0वि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर एन सी आर नं.160/03 धारा 323/504/506 भा0द0वि0 थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर,26 F एक्ट थाना ब्रिजमनगंज जनपद महाराजगंज सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज है। अभियुक्त अब्बास पुत्र सहजाद निवासी धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज का अपराधिक इतिहास 149/19 धारा 429 भा0द0वि0 व 3/5/8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 थाना पैकोलिया जनपद बस्ती ,239/10 धारा 3/5A/8 गोवध निवारण अधि0 व 3/11 पशु क्रूरता अधि0 थाना पुरन्दरपुर जनपद महाराजगंज में दर्ज है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस मेंथानाध्यक्ष रणधीर कुमार मिश्रा ,उ0नि0 कन्हैयालाल मौर्य ,हे0का0 रामकुमार सिंह ,हे0का0 शोभनाथ यादव ,हे0का0 उमेश मिश्रा ,का0 पप्पू गुप्ता ,का0 गजानन्द पाण्डेय ,का0 जयहिन्द राजभर ,का0 देवानन्द गौतम शामिल रहे और गिरफ्तार अभियुक्तों में सद्दीक खां पुत्र मोहक्कम खां ,सलीम पुत्र बेचू ,तबरेज उर्फ मो0 सम्स पुत्र कुरबान अली निवासीगण जंगल बिहुली टोला बेलौहा थाना पीपीगंज जनपद गोरखपुर,अब्बास पुत्र सहजाद निवासी धनेवा धनेई थाना कोतवाली जनपद महाराजगंज के हैं।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...