Friday, 5 June 2020

राशन वितरण में कटौती ,हर गांव में चल रहा नायाब धंधा

सिद्धार्थ नगर डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के अंतर्गत कोटेदार की मनमानी चरम सीमा पर है । क्षेत्र के लगभग हर कोटेदार ग्रामीणों को राशन में कटौती करने का क्रम जारी रखे हैं। एक तरफ जहां कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटने के लिए सरकार गरीबों को मुफ्त राशन देने का प्रक्रिया चालू किया कि कोई ग्रामीण भूखा ना रहे लेकिन इनको इसकी तनिक भी फिक्र नहीं । यह तो प्रति यूनिट 5 किलोग्राम राशन की जगह 4 किलोग्राम प्रति यूनिट देते हैं । बाकी का राशन काटकर अपना जेब भरने में लगे हैं ।  यह मामला अभी ग्राम पंचायत अमौना तिवारी में राशन वितरण के दौरान ग्रामीणों ने कोटेदार पर क्या आरोप लगाया कि कोटेदार अब्दुल्लाह सभी कार्ड धारकों को राशन कम दे रहा है । लोगों ने यह भी बताया की कोटेदार जब भी राशन वितरण करता है ।तो हर बार अपनी ही मनमर्जी से राशन देता है । और विरोध करने पर राशन नहीं देने का धमकी भी देता है । जबकि निर्धारित मूल्य से अधिक दाम भी लेता है कहता है कि गाड़ी का भाड़ा लगता है। वह कहां से आएगा वही प्रति कार्ड धारकों में सदस्यों के हिसाब से एक या दो यूनिट कम राशन देता है इस विषय पर जब अधिकारियों से बात की गई तो जवाब यह मिला की ग्रामीण लिखित शिकायत करें तब जांच कर कारवाई किया जाएगा । कोरोनावायरस महामारी को लेकर ग्रामीणों के समाधान के लिए सरकार ने देश में कोई भी भूखा ना रहे की अच्छी सोच के साथ निशुल्क राशन योजना का भी व्यवस्था सुनिश्चित करा दिया लेकिन सूत्रों की माने तो कहीं लोग मदद के लिए हाथ बढ़ाया तो वही कोटेदार के द्वारा आम जनमानस को कठिनाइयों के दौर से गुजरना पड़ा कहीं राशन कम देना तो कहीं काल में घटतौली होती रही आला अफसर भी इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे हैं जिसके कारण लोग परेशान हैं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...