Monday, 15 June 2020

सारे योजनाओं पर भारी , प्रधान की मनमानी शौचालय और मनरेगा में जारी है दबंगई

डुमरियागज , वि०खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत पिपरा राम लाल मे प्रधान की मनमानी चरम पर है । मनबढ़ई इतना है कि गांव में क्वारेंटाइन भवन बनवाया ही नहीं । शौचालय में बने बनाए शौचालय के नाम पर लाखों रूपये डंकार गये । रास्ता एंव नाली निर्माण सामग्री का भी जमकर दुरूपयोग किया गया है । मनरेगा के तहत कराए गए मिट्टी का सड़क पाटने के नाम पर भी खेल चल रहा है ।रोडावेटर से चक मार्ग जुतवा कर धन का बंदरबांट कर लिया । एक नेता के चहेते बने ग्राम प्रधान मुस्ताक अहमद कहते हैं कि जो मन कहेगा करुगां पैसा तो सब को चाहिए ।शिव नरायन राम शव्द मैनुद्दीन,मारूफ दूर्गैश श्रीवास्तव उमेश श्रीवास्तव आदि का कहना है कि ऐसी लूट पूरे ब्लाक में नहीं हुई है।नन्दलाल ,गंगाराम का कहना है कि शौचालय अधूरा बना कर धन निकाल लिया गया है। जिसके घर में शौचालय पहले से है उनके नाम पर दो और तीन शौचालय दिखा कर पैसा ले लिया गया है। इस कार्य में सचिव हरिशंकर सिंह की पूरी भूमिका है । अपने आपको जन प्रतिनिधि का रिश्तेदार बताते हैं । इनका कार्य संदेह के घेरे में है । ग्राम विकास अधिकारी की मिलीभगत से जेई साहब एमबी कर अपना हिस्सा लेकर काम कर रहे हैं।स्थिति है कि प्रधान और सचिव मिल कर सरकारी धन का लूट मचाए हुए हैं।एक के पास संविधान का अनुच्छेद है जो उसको सुरक्षा दे रही है तो दूसरा रसूखदार प्रतिनिधि का रिश्तेदार हैं।इधर गांव के लोग हैं जिनको आज भी शौंच के लिए बाहर जाना पड रहा है।इस बारे में सचिव का कहना है कि कुछ लोगों ने धन लेकर शौचालय का निर्माण नहीं किया है उनके विरुद्ध नोटिस भेजी जा रही है। जिनका शौचालय पूर्ण है जल्दी ही उनका काम कराया जाएगा।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...