Tuesday, 23 June 2020

संभावित बाढ़ के मद्देनजर उपजिलाधिकारी ने दिया सतर्कता बढ़ाने का निर्देश

डुमरियागंज। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत ग्राम नेबुआ थाना डुमरियागंज मे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के ग्राम प्रधान ,लेखपाल ,ग्राम विकास अधिकारी के साथ बैठक की गई। मौके पर तहसीलदार डुमरियागंज, नायब तहसीलदार डुमरियागंज , उपस्थित रहे। इस बार अत्यधिक वर्षा के कारण बाढ़ आने की प्रबल संभावना है ,जिसकी पूर्व तैयारी के लिए बैठक की गई। बैठक में निर्देश देते हुए 1 सप्ताह के अंदर कार्रवाई पूर्ण करने का आदेश दिया गया ,सभी गांव में ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में ग्राम बाढ सुरक्षा कमेटी का गठन कर लिया जाए जिसमें लेखपाल, ग्राम प्रधान ,ग्राम विकास अधिकारी आशा ,आंगनवाड़ी ,चौकीदार एवं समाजसेवी आदि को सदस्य बनाया जाए और सभी को उत्तर दायित्व निर्धारित कर दिया जाए।बाढ़ चौकी,बाढ शरणालय,पशु आश्रयालय की साफ-सफाई एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं विकास विभाग द्वारा सुनिश्चित कर ली जाए। प्रत्येक गांव हेतु एक नाव का निर्माण ग्राम सभा द्वारा कर लिया जाए और चिन्हित नाविक को को सजग कर लिया जाए। लेखपाल पूर्व में ही किसानों की फसलों का मुआयना कर ले ताकि किसी प्रकार की फसल क्षति होने पर नियमानुसार किसानों को लाभान्वित किया जा सके। गांव के प्रत्येक राशनकार्ड रहित व्यक्ति चिन्हित कर लिए जाएं ताकि राशन की समस्या होने पर नए राशन कार्ड जारी कर कोटेदार से राशन उपलब्ध कराया जा सके। गांव के पशुओं को भी चिन्हित कर दिया जाए ताकि भूसा आदि की व्यवस्था की जा सके साथ ही आवश्यकता पड़ने पर पशु आश्रयालय भी ले जा सके जाया जा सके । स्वास्थ्य विभाग प्रत्येक घर का आशा के माध्यम से सर्वे करा ले आवश्यकतानुसार दवा अथवा आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके।बाढ़ क्षेत्र के सिंचाई विभाग के इंजीनियर बंधे पर सतर्क निगाह रखें ।रेट होल और वेरेन कट को दुरुस्त करा लिया जाए ।बंधे की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखा जाए।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...