Tuesday, 23 June 2020

शहीद हुए सैनिकों को मौन धारण और मोमबत्ती जलाकर दी गई श्रद्धांजलि

सिद्धार्थ नगर। लद्दाख के गलवान घाटी में चीनी सैनिकों की कायरता पूर्ण हरकत और छल पूर्वक बर्बरता पूर्ण ढंग से हमारे भारतीय सैनिकों को हताहत करने पर वीर अब्दुल हमीद एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी पंजी. रामपुर उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मो.उमर के नेतृत्व में पदाधिकारी और सदस्य ने अपना भारी रोष प्रकट किया है और साथ ही संस्था कार्यालय जौहर नगर अजीतपुर पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई जिसमें अपने भारतीय अमर शहीदों के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए और 2 मिनट का मौन धारण किया गया और साथ ही मोमबत्तियां जलाकर सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की! इस मौके पर उपस्थित लोगों ने अपने भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस को सलाम किया और उन की अमर गाथा ओं को याद करके 1962 भारत और चीन युद्ध 1965 भारत और पाकिस्तान युद्ध और कारगिल को याद करके अपने भारतीय सैनिकों पर गर्व महसूस किया इस सभा में संस्था सचिव अफसर अली ,उपकोषाध्यक्ष रुबीना बानो, सदस्य मो.आलम, अलमास रजा, यूनुस सैफी ,इमरान सैफी, सबीना बानो कथा कई अन्य गणमान्य जन सम्मिलित रहे!


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...