Thursday, 4 June 2020

स्वदेशी के प्रसार हेतु विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक ने किया जन संपर्क

पथरा बाजार। स्वदेशी वस्तुओं के प्रसार में जुटे स्वामी विवेकानंद शिक्षा सेवा समिति के प्रबंधक राजकुमार अग्रहरि बुधवार को क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोगों तथा वाणिज्य स्थानों पर जाकर लोगों से स्वदेशी अपनाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि आजादी से पूर्व हमारी व्यवस्था सुदृढ़ थी,अफ्रीका से लेकर यूरोपीय देशों से हो रहे व्यापार में हमारा देश अग्रणी भूमिका निभा रहा था।देश ने आजादी की लड़ाई स्वदेशी के नाम पर लडा था।इसके लिए हमें विदेशी सामानों का बहिष्कार करना होगा।गांव की सुलाई गई आत्मा को फिर से जगाने में जिम्मेदारों को आगे आना होगा। वर्तमान काल हमारे पुनर्प्रतिष्ठापित होने का समय है। उक्त बातें डुमरियागंज विधानसभा के मिठवल ब्लॉक पथरा बाजार में संपर्क के दौरान उन्होंने बताया की संस्था की ओर से मिठवल ब्लाक में भी संपर्क किया गया है । ब्लॉक प्रभारी पीयूष त्रिपाठी सह प्रभारी राम प्रताप यादव सह प्रभारी श्रवण, चौधरी राजाराम मौर्या ,हरीश चौरसिया, बजरंग जायसवाल ,सभाजीत धर द्विवेदी, अधिवक्ता कमलेश मिश्रा, विनोद अग्रहरि सौरभ अग्रहरि, अंकित अग्रहरि ,राजेश गुप्ता, अनूप अग्रहरि राजेश चौधरी, दिनेश कसौधन से संपर्क करते हुए उन्हें स्वदेशी विचार धारा में आगे बढ़ने का आह्वान किया ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...