Tuesday, 16 June 2020

उपजिलाधिकारी सहित अन्य विभागों के उच्चाधिकारियों को जिलाधिकारी ने दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर। बाढ़ राहत, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, गौशाला, कन्या सुमंगला योजना एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता एवं अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता की उपस्थिति में जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय पर बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी दीपक मीणा ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रवासी श्रमिको का सत्यापन कराकर उनका स्थायी राशन कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत जिन किसानों का नाम, आधार नम्बर आदि गलत हो गया हो उनका सही डाटा फीड कराकर ठीक कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि पशुओं के लिए भूसा का भण्डारण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बाढ़ राहत की समीक्षा के दौरान समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि बन्धो का निरीक्षण कर ले। बाढ़ चैकी, नाव आदि की सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित कर ले। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) को निर्देश दिया कि माह जुलाई से बाढ़ कन्ट्रोल रूम स्थापित करा ले तथा एन0डी0आर0एफ0 एवं पी0ए0सी0 से वार्ता कर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को बाढ़ से प्रभावित होने वाले गांवों में हैण्डपम्प उच्चीकरण कराने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में उपरोक्त के अतिरिक्त उपजिलाधिकारी नौगढ़ उमेश चन्द्र निगम, बांसी शिवमूर्ति सिंह, डुमरियागंज त्रिभवन, इटवा विकास कश्यप, शोहरतगढ़ अनिल कुमार, समस्त तहसीलदार, उपकृषि निर्देशक लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श कुमार, तथा संबधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...