Saturday, 4 July 2020

21 वर्षीय युवक ने नदी में लगाई छलांग,गोल्हौरा पथरा पुलिस जुटी तलाश में

पथरा क्षेत्र के बनकटा गांव के निवासी हराम बढ़ाई के पुत्र कादिर बढ़ई ने नदी में छलांग लगा दी है इससे पूरे गांव सहित आस पास के लोग अनहोनी की आशंका से दहल गए हैं ।घटना रात 02 बजे की बतलाई जा रही है। ग्रामीणों के अनुसार रात से ही गोताखोरों और गोल्हौरा कि लोग राप्ती नदी के किनारे नौजवान को तलाश रहे हैं। पुलिस और पथरा थाना के अध्यक्ष महेंद्र चौहान भी मौके पर पहुंचकर वहां छलांग लगाने युवक का पता लगा रहे हैं ।इसके लिए स्टीमर मगां कर तलाश जारी है ।इस समय बरसात होने के कारण नदी भी उफान पर है । इस हादसे से पूरा गांव दुखी है ।घर के लोगों का रो-रोकर है बहुत बुरा हाल है। पिता हरिराम बढ़ई का रहे हैं कि हमारे बुढ़ापे का लाठी हमको छोड़कर चला गया ना जाने हम से या हमारे परिवार से कौन सी गलती हुई जिससे वह मजबूर होकर राप्ती नदी में जान देने के लिए इच्छुक हो गया है। इस बारे में पथरा थानाध्यक्ष महेंद्र चौहान ने बताया कि अभी तक लाश मिली नहीं है गोताखोरों के साथ स्टीमर से तलाश जारी है मैं खुद इसको देख रहा हूं


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...