Thursday, 2 July 2020

32 महाविद्यालयों एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्य 07 जुलाई तक चलेगा

सिद्धार्थ नगर। राजकीय महाविद्यालय पचमोहनी में बुधवार को आदर्श वृक्षारोपण छात्र-छात्रा, प्राध्यापक व कर्मचारियों द्वारा प्राचार्य डा. महेन्द्र प्रकाश की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें आदर्श पौधरोपण के लक्ष्य के अनुरूप 50 पौध लगाये गये व शेष पौधे सामान्य श्रेणी में लगाये गये। हर एक पौधा एक छात्र की जिम्मेदारी रहेगी जो प्राध्यापक के देखरेख में तीन वर्ष के लिए योजनाबद्ध होगी। वन विभाग से पौध के श्रेणी में वन विभाग से प्राप्त छायादार, शोभादार और अर्जुन के पौधों का रोपण महाविद्यालय परिसर में किया गया और जिओटैगिंग भी की गयी। प्रदेश के शासन के निर्देश पर इस वर्ष के वन महोत्सव के आरम्भ होने साथ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जनपद सिद्धार्थनगर में 14200 पौध के रोपण के लक्ष्य के अनुरूप 32 महाविद्यालयों एवं सिद्धार्थ विश्वविद्यालय में वृक्षारोपण का कार्य 07 जुलाई तक चलाया जायेगा। जनपद के समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों की वृक्षारोपण की प्रगति आख्या नोडल अधिकारी राजकीय महाविद्यालय, पचमोहनी के प्राचार्य के माध्यम से उच्च शिक्षा निदेशालय व शासन को प्रेषित किया जायेगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...