Sunday, 19 July 2020

अब जिले की निगरानी पुलिस रख रही है ड्रोन कैमरे से ,शमन शुल्क 26,41,600 वसूला

 


सिद्धार्थ नगर। कोविड-19 महामारी तथा संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रदेश में प्रत्येक शुक्रवार की रात्रि 10:00 बजे से सोमवार प्रातः 05:00 बजे तक प्रदेश में प्रतिबन्धों को लागू किया गया है, जिसका प्रभावी क्रियान्वयन जनपद सिद्धार्थनगर में विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के नेतृत्व में जनपद पुलिस बल द्वारा करवाया जा रहा है । पुलिस के वाहनों पर लगे लॉउडस्पीकर/पी0ए0 सिस्टम का प्रचार-प्रसार हेतु बखूबी से उपयोग किया जा रहा है ।इसके अतिरिक्त पुलिस द्वारा ड्रोन कैमरे का प्रभावी रूप से उपयोग करते हुए कैन्टोनमेंट जोन एवं अन्य इलाको में आसमान से नजर रखी जा रही है । शर्तों का अक्षरश: अनुपालन न करने तथा अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने तथा उत्तर प्रदेश महामारी कोविड-19 (द्वितीय संशोधन) विनियमावली-2020 का उल्लंघन करने वालो के विरूद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । इसी क्रम में जनपदीय पुलिस द्वारा अब तक कुल 22,756 व्यक्तियों से कुल 26,41,600/-रुपये का शमन शुल्क वसूल किया गया है, जिसमें मुख्यतः सार्वजनिक स्थान पर मुखावरण(मास्क/गमछा/दुपट्टा/स्कार्फ) न धारण करने वाले व्यक्ति है ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...