Friday, 10 July 2020

अटैच कोटे को दबंगई के बल पर चला रहा है मृतक कोटेदार का पुत्र

 


डुमरियागंज । ब्लाक क्षेत्र में कोटेदारों की बल्ले -बल्ले है। शासन बदलते ही नीला गमछा हरा और फिर भगवा होते देर नहीं लगती है।जो उनके शासन भक्त होने का पुख्ता प्रमाण है।फिर चाहे जो और जैसे करो बचाने के लिए पूरी गुर्गों की टीम मौजूद है। ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा अमौना तिवारी के कोटेदार अब्दुल्लाह की मृत्यु एक महीने पूर्व हो चुका है।इसके बाद नये कोटेदार तय करने तक कोटे को भालू कोनी जब्ती में अटैच कर दिया गया ।परन्तु मृतक कोटेदार का बेटा इबादुल्लाह अपने पकड़ के बल पर कोटे का राशन उठा लाया और राशन बांटने का काम जारी कर दिया ।कोटा मृतक के पुत्र को किस आधार पर मिल गया यह प्रश्न ग्रामीणों को कचोट रहा है ।इस विषय पर गांव के लोगों का कहना है कि जब दुकान भालुकुनी जब्ती में है तो मृतक कोटेदार अब्दुल्लाह का बेटा क्यों सरकारी दुकान का संचालन कर रहा है ।गांव के कई लोगों ने इसका विरोध किया और कहा कि राशन वितरण भालू कोनी जप्ती में ही किया जाना उचित है । ग्रामीणों मेंअपील चन्द्र , राकेश कुमार , रिंकू गुप्ता , संकटा प्रसाद ,बुधना , कमला प्रसाद , उमेश कुमार , गिरजेश मौर्या , छोटू वर्मा , अभिषेक वर्मा , हीरालाल , हज़रत अली , सलीम , अवधेश पाठक , राम सेवक आदि लोगों का कहना है कि किस आधार पर इनको कोटा बांटने का अधिकार मिला है बिना किसी बैठक या जानकारी के क्यो कोटा इनको दिया गया है । इस बारे में पूर्ति निरीक्षक ने कहा कि कोटे को वो कैसे उठा लाया ऐसे कैसे हो सकता है ।अपनी बात कहने पर कि सर कोटा तो वही बांट रहा है फिर दूसरी तरफ से आवाज आनी बंद हो गई।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...