Saturday, 4 July 2020

बांसी उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह ने की त्योहारो को लेकर बैठक

बांसी। मिठवल बाजार बाबा मटेश्वरनाथ शिव मंदिर पर उपजिलाधिकारी शिवमूर्ति सिंह व सी•ओ बांसी राजेश कुमार तिवारी की अध्यक्षता मे आने वाले आगामी त्योहारो को शांतीपूर्वक मनाने को लेकर गांव वालो के साथ बैठक की गई। बैठक में कावड़ यात्रा जो मिठवल से बांसी जल भरने सैकड़ो की संख्या मे लोग जाते थे इस साल उस पर भी रोक लगाई गयी है । गांव व क्षेत्र वासियो से अपील की गयी की इस कोरोना महामारी मे आप शांतिपूर्वक सभी त्योहार अपने घरो मे ही मनाये ।अनावश्यक घर से कोई बाहर न निकले ।साथ मे गांव की गई समस्याओं के बारे मे भी लोगो द्वारा चर्चा की गई श्री सिंह द्वारा समस्या के जल्द निस्तारण करने का अश्वासन दिया गया ।मिठवल गांव के सदस्य चन्द्रशेखर बाबा,बिष्णुगिरी,रामगोपाल चौरसिया,लक्ष्मी नारायण,उदई बाबा,राकेश आर्य सहित आदि गांव के लोग उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...