Friday, 17 July 2020

बांसी विधानसभा के कई स्थानों पर युवा नेता अशोक त्रिपाठी ने किया जनसंपर्क


बांसी । पानी और बाढ़ जैसी समस्याओं से जूझ रहे विधानसभा के सभी पीड़ित परिवारों तक युवा नेता अशोक त्रिपाठी अपनी उपस्थिति दर्ज कराते हुए परिवारों को अपनी संवेदना से ढांढस बंधा रहे हैं। इसी क्रम में क्षेत्र के उस्कवा में पहुंच कर बदलू प्रसाद त्रिपाठी के धर्मपत्नी के निधन होने पर पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया।और कहा कि इस दुःख की घडी में आपके साथ खड़ा हूं।क्षेत्र के प्रत्येक परिवार तक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने में लगे श्री त्रिपाठी जी ने कहा कि बाढ़ सदैव से ही इस क्षेत्र की प्रमुख समस्या रहा है। काफी हिस्सा पानी में डूबा हुआ है ।इस आपदा काल में गरीब किसानों का एकमात्र आधार खेती ही रहा है । कभी भी शासन स्तर पर इस समस्या से निपटने की पुरजोर कोशिश नहीं किया गया है। विकास के फलस्वरूप पैदा होने वाले मूलभूत समस्याओं को इग्नोर करना हमेशा से शगल रहा है।अगर इसके प्रति जिम्मेदारों को दिलचस्पी होती तो इसका निदान कब का हो गया होता ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...