Monday, 27 July 2020

बकरीद में गाइड लाइंस को लेकर एआईएमआईएम ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

सिद्धार्थ नगर। ईद-उल-जुहा के लिए जारी गाइडलाइंस को लेकर एआई एम आई एम के जिला अध्यक्ष निशात अली के अध्यक्षता में सोमवार को जिला अधिकारी सिद्धार्थनगर को माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम से ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कोविड-19 के अंतर्गत ईदुल अज़हा(बक़रीद) को लेकर जो दिशा निर्देश दिए गए है उस से पर्व मनाने वालो को कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। जो कि संविधान में नागरिकों को दिए गए मौलिक अधिकारों का हनन होगा । ईदुल अज़हा जो कि 3 दिनों का पर्व है मुस्लिम समुदाय का यह पर्व बलिदान शांति भाईचारा और सामाजिक समरसता का प्रतीक है जिसे प्रत्येक वर्ष मुस्लिम समुदाय हर्षोल्लास के साथ मानते रहे हैं। पर्व के पहले दिन विशेष नमाज अदा की जाती है जिस में 15 से 20 मिनट का समय लगता है नमाज अदा करने के समय देश समाज और सम्पूर्ण विश्व के उन्नति के लिए और समाज मे फैले नकारात्मक तत्वों से मुक्ति के लिए विशेष दुआ की जाती है अतः इसी के संदर्भ में हम भारत सरकार एवं उ0प0 शासन के द्वारा दिये गए दिशा निर्देशों में संशोधन कर के मुस्लिम समुदाय को इस विशेष पर्व के शुभ अवसर पर सोशल डिस्टेंसिङ्ग का पालन करते हुए विशेष नामज पढ़ने की अनुमति मस्जिदों और ईदगाहों में दी जाए। ईदुल अज़हा पर साप्ताहिक प्रतिबंध जो कि प्रतेयक शनिवार रविवार को रहता है उस मे छूट दी जाए, जिस से की पर्व के लिए क्रय -विक्रय करने में कोई परेशानी उत्तपन्न न हो। जो व्यक्ति किसी पशु (प्रतिबंधित पशु को छोड़ कर ) की कुर्बानी अपने घर या स्लाटर हाउस में करता है तो उसे प्रशासन द्वारा प्रताड़ित न किया जाए।संबंधित अधकारियों को कानून व्यवस्था बनाये रखने के उचित एवं स्पष्ट निर्देश दिए जाये जिस से पर्व शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा सके एवं कोई भी आसमाजिक तत्व व्यवधान उत्तपन्न न कर सके। ईदुल अज़हा के पावन पर्व पर ईदगाह एवम मस्जिदों की ओर जाने वाली मुख्य मार्गों पर साफ सफाई हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निदेशित किया जाए। इन पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एआईएमआईएम ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष निशात, अली शाहिद खान, फिरोज खान, रियाज सिद्दीकी, मकबूल अहमद, हाजी सिराजुद्दीन, बशीर अहमद खान आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...