Monday, 13 July 2020

बीचों बीच में धंसा मार्ग, आवागमन हुआ दुरूह

डुमरियागंज। बरसात के मौसम में ठीकेदारी बेस पर बने करोड़ों के सड़कों का उजड़ने, धंसने का सिलसिला जारी है। कहीं कहीं दबंगों ने पुल या जलनिकास के जगहों को पाट कर आवागमन बाधित कर रहे हैं तो कहीं कहीं बना बनाया मार्ग जल निकास के समस्या से धंस जा रहे हैं। तहसील क्षेत्र के कोनकटी -तिघरा घाट मार्ग पर अमौना तिवारी चौराहे के पहले मुख्य मार्ग बैठ गया है। इससे कई गांव का आवागमन बाधित हो रहा है। उल्लेखनीय है कि तिघरा पुल बनने के बाद इस मार्ग पर यात्रियों की संख्या काफी बढ़ चुकी है। मार्ग के धंसने से बड़े वाहनों का आवागमन रुक गया है तो दो पहिया वाहन जान हथेली पर लेकर आ जा रहे हैं।पेंदा ,अमौना तिवारी,भालू कोनी जब्ती, रमवापुर बनकटा मरवटिया बघाडी,तिघरा,तिघरी,डडवा,बनगवा सहित कई गांवों का मुख्य संपर्क मार्ग होने के कारण आम जनमानस को बड़े समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अमौना तिवारी के प्रधान का कहना है कि उक्त स्थान पर पिछले साल भी रोड़ बैठ गया था जिसको मैंने 20 हजार रूपए देकर पटवाया था जिसका भुगतान अभी तक नहीं मिल पाया है।अब मेरे पास धन नहीं है। भालू कोनी जब्ती के प्रधान प्रतिनिधि लवकुश यादव ने कहा कि कोई मदद करे तो मैं रोडा गिरवा दे रहा हूं। अकेले मेरे बस का नहीं है।स्थिति है कि दो पहिया वाहन वाले उसमें फंसने के बाद हल्ला गुहार मंचाते है तो गांव के लोग उसमें से निकाल रहे हैं ।इस बारे में लोक निर्माण विभाग डुमरियागंज के जेई मेहंदी हसन ने कहा कि हमारे विभाग के पास मात्र 02 किलोमीटर तक का अधिकार है, आगे मंडी समिति का निर्माण क्षेत्र है ।मैं कल अपने अधिकार क्षेत्र के मार्ग का निरीक्षण करवा रहा हूं अगर उसमें गड़बड़ होगी तो तुरंत दुरुस्त कराया जाएगा । ग्रामीणों में राकेश कुमार, गिरजेश मौर्या,संकटा प्रसाद,लखन शर्मा,दिलीप शर्मा,सलीम,श्याम देव सहित अन्य कई लोगों ने मार्ग को ठीक कराए जाने की मांग की है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...