Wednesday, 22 July 2020

भारत भारी में ग्राम प्रधान ने कराया मच्छरों से सुरक्षा के लिए फांगिग

 


डुमरियागंज खतरनाक मच्छरों के प्रकोप से लोगों को परेशानी हो रही है। इससे लोगों के बचाव के लिए ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय ने बुधवार को रात ग्राम पंचायत भारत भारी के मुख्य मार्गों व गलियों में मशीन से फागिंग कराई। रात के समय सन्नाटा होने के चलते मशीन प्रत्येक गली में जाकर मशीन काफी देर तक फागिंग करती रही। वहीं सुबह सफाई कर्मियों ने नालियों की सफाई के साथ कीटनाशक का छिड़काव किया। ग्राम प्रधान ने लोगों से सफाई रखने की अपील की है। ग्राम पंचायत भारत भारी में ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय ने ग्राम सभा के नालियों में और सड़कों के किनारे व मंदिर के प्रांगण में विद्यालय पर फागिंग और दवा का कराया छिड़काव खतरनाक कोरोना वायरस के प्रभाव से गांव में किसी तरह की गंदगी आदि न रहे गांव में पूरी तरह से साफ सफाई रहे।इसके लिए ग्राम प्रधान कोरोना योद्धा सफाई कर्मचारी जगदीश जगेसर फुलचंद के साथ जुटकर गांव की सभी नालियों व गलियों की बेहतरीन साफ सफाई कर उसमें दवा का छिड़काव करा रहें हैं।इस दौरान ग्राम प्रधान स्वयं पूरे दिन गांव में भ्रमण कर लोगों से आग्रह किया कि वे अपने आसपास भी साफ सफाई रखें लाक डाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...