Saturday, 11 July 2020

डीएम को पत्र लिखकर सपा नेता ने प्रवासी मजदूरों की समस्याओं से कराया अवगत

सिद्धार्थ नगर। बांसी विधानसभा 304 में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर जिला अधिकारी दीपक मीणा को सपा के पूर्व प्रदेश युवजन सभा के उपाध्यक्ष ने पत्र के माध्यम से सभी ग्राम पंचायतों में आये हुऐ प्रवासी मजदूरों को राशन किट वा भत्ता अधिकतर ग्राम पंचायतों मैं न मिलने के समस्याओं से अवगत कराया। कमाल अहमद ने लिखा कि लोग वंचित हैं एवं बेरोजगारी के कारण भुखमरी के कगार पर पहुंच चुके हैं । जनहित से जुड़ी अन्य कई समस्याओं से भी अवगत कराते हुए कहा कि सपा हमेशा समाज के वंचित असहाय लोगों की आवाज बनती रही है। क्षेत्र में इस समय जल निकासी जैसी कई समस्याओं से बहुसंख्यक वर्ग किसान जूझ रहा है। इसके कारण हजारों बीघा फसल पानी में डूबे हुए हैं।सपा हमेशा से समस्याओं के जड़ तक जाकर निदान करने की मांग करती रहती है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...