Wednesday, 29 July 2020

डुमरियागंज कोरोना केस - 11पाॅजटिव मिलने से गांव हुआ सील, एसबीआई की डुमरियागंज औराताल बैंक 48 घंटे के लिए बंद और स्वास्थ्य कर्मी से अभद्रता करने पर 14 दिन का जेल

डुमरियागंज । तहसील अंतर्गत ग्राम सभा पिपरा रामलाल मे 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया तथा उसके पास स्थित कोनकटी बाजार में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाली तथा बिना मास्क पहनकर सामान बेचने वाली दुकान जैसे पान की दुकान आदि को बंद करा दी। इसके साथ निर्देशित किया गया कि यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाता है तो मुकदमा दर्ज किया जाएगा ।उप जिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने कहा कि इस बीच में गांव के लोगों की परेशानियों का ध्यान प्रशासन रखेगी ।भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष नरेंद्र मणि त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज थानाध्यक्ष पथरा बाजार उपस्थित रहे। इसी क्रम में कोरोना संक्रमित पाए जाने के वजह से बंद किए गए स्टेट बैंक के शाखा डुमरियागंज और औराताल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है। बैंक का सेनीटाइजेशन करने के उपरांत ही पुनः बैंकों खोलने का निर्देश दिया गया इसके साथ शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया गया की जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है वही बैंक कर्मी बैंक में काम करें। एक और घटना में कोरोनावायरस मरीज को एंबुलेंस से छोड़ने के दौरान स्वास्थ्य कर्मी से अभद्रता एवं रास्ते में परेशान करने को लेकर उप जिलाधिकारी कोर्ट द्वारा 14 दिनों के लिए जेल भेज दिया गया। साथ में चेतावनी दी गई है कि अगर कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य कर्मी और सफाई कर्मी से दुर्व्यवहार करेगा तो उसके विरुद्ध मुकदमा लिखा कर जेल भेज दिया जाएगा।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...