Tuesday, 28 July 2020

डुमरियागंज क्षेत्र में फ्लाप हुआ गोशाला,पशु पहुंचे खेतों में

डुमरियागंज तहसील क्षेत्र में गो पालन के लिए बनाया गया गौशाला फ्लाप हो चुका है। लाखों रुपया खर्च होने के बावजूद भी गोवंशीय पशु खेतों के तरफ उमड़ पड़े हैं । इससे से फसल को भारी नुकसान हो रहा है। किसान रात में रखवाली कर फसल को बचा रहे हैं मौका लगते ही दर्जनो की संख्या में घूम रहे पशु फसल को नष्ट कर रहें हैं। जिससे किसानों में बेचैऐ मचा हुआ है। तहसील क्षेत्र के कई गांवों में गोशाला रहते हुए भी गोवंश पशु इधर-उधर घूमते नजर आ रहे हैं। रखवाली के समय किसानों पर हमला भी कर देते हैं। दिन को रखवाली कर लें रहे हैं परन्तु रात में अंधेरे का फायदा उठाकर गोवंश खेत में घुसकर फसलों को नष्ट कर दे रहे हैं। सरकार आवारा पशुओं से निजात दिलाने के लिए गोशाला निर्माण कर रखा है, लेकिन उस गोशाला में एक भी पशु दिखाईं नहीं दे रहें है। ग्रामीणों में विश्वनाथ धर दुबे, बंशमणि पाठक,प्रेम गुप्ता गोमती मौर्या,इस्तियाक ,ताहिर , राजकुमार आदि किसानों का कहना हैं सरकार जल्द से जल्द कोई कदम उठाएं नहीं तो हम सब किसानो का सारा फसल बर्बाद हो जाऐगा!!


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...