Monday, 20 July 2020

एकता से ही रुकेगा पत्रकारों का उत्पीड़न - कृष्ण प्रताप सिंह,जिला महामंत्री इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन

 


सिद्धार्थनगर। इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री कृष्ण प्रताप सिंह उर्फ बब्बू सिंह ने कहा है कि हमारी आपसी एकता ही उत्पीड़न रोकेगा। उन्होंने कहा कि संगठित लूट और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमेशा से पत्रकार समाज मुखर रहा है।इसका परिणाम होता है कि समाज में विरोधियों की संख्या बढ़ती जाती है । जिला महामंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि पत्रकार उत्पीड़न की कहीं पर भी कोई घटना हुई तो वह पत्रकारों के हक में आवाज बुलंद करने और उत्पीड़न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कराने का काम करेंगेl सिंह ने बताया कि इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन द्वारा जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है बड़ी संख्या में लोग संगठन से जुड़ रहे हैl उन्होंने पत्रकारों से एकजुट होने का आह्वान किया और कहा कि पत्रकार जब तक अपने अधिकारों को लेकर सजग और जागरूक नहीं होंगे उन्हें उनका अधिकार नहीं मिलने वालाl साथ ही पत्रकारों से हमेशा निर्भीक होकर निष्पक्ष खबरें प्रकाशित करने का भी अनुरोध किया lसजग और संघर्षशील रहे हैl उनका संगठन पत्रकारों का मान सम्मान और उनके अधिकारों की रक्षा को लेकर हमेशा आगे रहा है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...