Wednesday, 22 July 2020

गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर भड़के पत्रकारों ने शोक सभा कर श्रद्धांजलि अर्पित की

 बांसी। गाजियाबाद में पत्रकार की सरेआम गोली मारकर हत्या के विरोध में पत्रकार भड़क गए और इसे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पर हमला करार दिया । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बांसी के पत्रकारों ने एसोसिएशन के कैंप कार्यालय में शोक सभा का आयोजन कर 02 मिनट का मौन रखा । और मृतक के आत्मा की शांति व परिजनों के इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना किया । इसके बाद प्रदेश सरकार से मांग भी किया कि इस घटना में शामिल अपराधियो के साथ सख्ती से पेश आएं।इस घटना की निंदा करते हुए वरिष्ठ पत्रकार रितेश बाजपेई ने कहा इस घटना ने कलमकारों को झकझोर कर रख दिया यह घटना उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था का पोल खोल रहा है इस घटना की जितनी निंदा की जाए कम है अब उत्तर प्रदेश में पत्रकार भी सुरक्षित नहीं है। उल्लेखनीय है कि अपनी भांजी के छेड़खानी का मुकदमा लिखाने गए विक्रम जोशी को अपराधियों ने सर में गोली मार दिया था । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन बांसी उक्त घटना की निंदा करती है। ग्रापए बांसी के तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ला "गुड्डू भैया" ने कहा कि अब पत्रकार को सच्चाई कहने का विरोध व सत्य बोलने तथा लिखने की सजा मौत से ही मिलेगी । लेकिन कलम की धार ना कभी कमजोर थी ना कभी कमजोर होगी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री से मांग किया कि पत्रकार की सुरक्षा की जिम्मेदार सरकार ले ।चौथे स्तम्भ पर अगर इस तरह हमला होता रहा तो कलम के सिपाही उग्र आंदोलन पर मजबूर होंगे।जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी । मृतक आत्मा की शान्ति के लिए उपस्थित पत्रकारों ने शोक ब्यक्त करते हुए घटना की निंदा की । राजेन्द्र दुबे, सुभाषचन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र पण्डित, कृपाशंकर भट्ट, अंकित श्रीवास्तव,मो इरफान बाकर,देवेन्द्रघर द्विवेदी, उदयभान पाठक, देवेंद्रधर, सोहराब अली, शुभम सोनी, दुर्गेश मूर्तिकार, मुकेशधर द्विवेदी,जय गोविंद साहू आदि उपस्थित रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...