Wednesday, 15 July 2020

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक में जुटे क्षेत्र के दिग्गज जर्नलिस्ट

बांसी । ग्रामीण पत्रकार एसोशिएशन की एक बैठक व सदस्यता अभियान कार्यक्रम की बैठक तहसील के नगरपालिका परिषद बांसी के सभागार में सम्पन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक आलोक श्रीवास्तव ने किया । इसमें तहसील कार्यकारिणी गठन के साथ तमाम बिंदुओं पर चर्चा की गई ।बैठक संरक्षक मंडल में राजेंद्र दुबे मोहम्मद इरफान सिद्दीकी बाकर ,सुभाष चंद्र पाण्डेय, एवं षष्टभुजा शुक्ल गुड्डू बाबा, को तहसील अध्यक्ष चुना गया , तदक्रम में राकेश त्रिपाठी गवार उपाध्यक्ष , मुकेश दुबे वरिष्ठ उपाध्यक्ष, जय गोविंद साहू कनिष्ठ उपाध्यक्ष, उदयभान पाठक महामंत्री,राकेश मिश्रा कोषाध्यक्ष, उमाकांत त्रिपाठी सम्प्रेक्षक एवं गिरिजेश धर द्विवेदी, अमित श्रीवास्तव, शुभम सोनी, देवेन्द्र धर द्विवेदी, पतित पावन त्रिपाठी, दुर्गेश मूर्तिकार, विवेक पाण्डेय, रमेश त्रिपाठी, केसरी नंदन पाण्डेय, महेश त्रिपाठी, देवेन्द्र, बृजेश सिंह, आलोक त्रिपाठी, रिंकू पाण्डेय, गोविंद मौर्य, डा भवनाथ उपाध्याय, विकास चन्द्र शुक्ला, अजीत मौर्या, अवधेश दूबे, असगर जमील , कौशल किशोर शुक्ल, अनीस, मनीष श्रीवास्तव, शशांक गुप्ता को कार्यकारिणी का सदस्य चुना गया। पत्रकारिता के बहूआयामी पहलुओं की विवेचना करते हुए वक्ताओं ने पत्रकारों से संबंधित सवालों और परेशानियों पर गहन चर्चा भी किया और कहा कि संगठन के माध्यम से अपनी समस्या को उठाएं। निजी क्षेत्र में अपना जान जोखिम में डाल कर काम कर रहे पत्रकारों के सामने बहुत चुनौतियां हैं । एक तरफ भ्रष्टाचार तो दूसरे तरफ गुणवत्ता विहीन कार्य ऐसी परिस्थितियों में निष्पक्ष समाचार देना भी एक चुनौती ही है । वरिष्ठ पत्रकार रितेश वाजपेई भी इस मौकै पर उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...