Sunday, 5 July 2020

गुरू परंपरा राष्ट्रीय अस्मिता का द्योतक - राजकुमार अग्रहरि जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख

पथरा बाजार । गुरू पूर्णिमा का कार्यक्रम जिले में कई स्थानों पर मनाया गया है । इस अवसर पर खोरिया रघुवीर सिंह में लगने वाले कुटुंब शाखा पर स्वयं सेवकों ने निश्चित दूरी का पालन करते हुए संघ के आदि सर चालक और वेदव्यास जी के फोटो पर पुष्प माला अर्पित की । इस अवसर पर बांसी जिला शारीरिक शिक्षण प्रमुख राजकुमार अग्रहरि ने उपस्थिति स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक परम पूज्य डॉक्टर केशव बलीराम हेडगेवार ने 1925 में संघ की स्थापना के समय भगवा ध्वज को गुरु के रूप में प्रतिष्ठित किया किसके पीछे मूल भाव यह था कि व्यक्ति पतित हो सकता है पर विचार और पावन प्रत्येक नहीं विश्व का सबसे बड़ा स्वयंसेवी संगठन के गुरु के रूप में परम पवित्र भगवा ध्वज को संघ के स्वयंसेवक गुरु पूर्णिमा के दिन नमन करते हैं भारत में अनादि काल से श्रेष्ठ गुरु बनाने की परंपरा चली आ रही है गुरु हमारा सर्वांगीण विकास करते हैं और अनेक श्रेष्ठ संस्कार देते हैं यही कारण है कि अनेक आक्रमणों के होने के बाद भी एक सफल राष्ट्र के रूप में भारत ने अपना अस्तित्व बचाए रखा परम पवित्र भगवा ध्वज तपो मय ज्ञान निष्ठ भारतीय संस्कृति का सर्वाधिक सशक्त व पुरातन प्रतीक है व्यक्ति के स्थान पर किसी प्रतीक को गुरु मानकर उसकी छत्रछाया में कार्य करने की नई परिपाटी संघ ने डाली है ऐसा नहीं है पूर्व काल में इतिहास में ऐसी अनेक घटनाएं हुई है हमें स्मरण होगा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के वन गमन के बाद उनकी चरण पादुका को सिंहासन पर रखकर भारत ने राजकाज का चलाया सिख पंथ के दसवें गुरु गोविंद सिंह ने पूर्व परंपरा को जारी रखने के लिए व्यक्ति के स्थान पर गुरु ग्रंथ रख उससे प्रेरणा लेने की परंपरा प्रारंभ की हम सभी स्वयंसेवक आज के गुरु पूर्णिमा के अवसर पर परम पवित्र भगवा ध्वज का पूजन कर अपने जीवन के लक्ष्य को स्मरण करने का अवसर प्राप्त कर रहे हैं ।राकेश दुबे जी सह खंड कार्यवाह डुमरियागंज,आदित्य दुबे जी अनुराग जी सोनू जी विकास मौर्य, बबलू, अमरेन्द्र सिंह खंड संपर्क प्रमुख ,अनुज आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...