Wednesday, 22 July 2020

जन संपर्क के दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी ने किया जन चर्चा

 


मिठवल बाजार । अपने शांत और मधुर अंदाज के लिए सुविख्यात भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी ने आज मिठवल चौराहे पर पर पहुंच कर जन चर्चा की है। अपने युवा साथियों के दरम्यान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए क्षेत्र की हालत और रहन सहन पर चर्चा की । लगातार हो चुकी बारिश और उससे प्रभावित हुए सामान्य जन , बारिश के कारण आई महंगाई की उछाल , लगातार बढ़ रही बेरोजगारी प्रमुख रूप से चर्चा में रहे। इसके साथ ही कोविड-19 से जरुरी बचाव के साथ अन्य कई विषयों पर साथियों से चर्चा की है।चर्चा में पं सूरज पाठक, दिनेेश दूूूबे उर्फ सिब्ल्लू् मोहित कुमार,धर्मैंन्द्र मिश्रा सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...