Thursday, 2 July 2020

जनाब कहां गए 15 अगस्त को लगाए गए पौधे,क्यों नहीं हुआ आडिट,कौन है जिम्मेदार

 सिद्धार्थ नगर । लोगों के गाढ़ी कमाई को किस तरह बर्बाद किया जा रहा है उसका प्रत्यक्ष प्रमाण है पिछले वर्ष 15 अगस्त को प्रत्येक ग्राम सभा के खाली पड़े जमीनों में लगाए गए पौधे । ग्राम सभा के निधियों से लिए गए इस धन से कितने पौधे बचे हैं इस बात को देखने समझने के लिए कोई मौजूद नहीं है । ऊपर से आदेश मिला कि प्रदेश को हरा भरा रखना है आनन फानन में ज़िम्मेदार अपनी भूमिका में लग गए ।ट्राली ट्रैक्टर,पिकअप आदि से लाद कर अमुक स्थानों पर पौधे भी पहुंच गए । पौधे रोपने की कवायद भी हुई परन्तु पौधे उस स्थान से गायब हैं। करोड़ों की बजट का नामोनिशान नहीं है।बिना सुरक्षा उपकरण के लगाएं गए पौधे कुछ तो पानी के अभाव में सूख गए और कुछ जानवरों के निवाले बन गए।कई नदियों में नहाए प्रधानों ने भी बह रही गंगा में खुलकर स्नान किया । कुछ जानकारों की मानें तो पौधे के खरीद फरोख्त में कमीशन ऊपर तक पहुंचा है। पौधे लगाने के लिए प्राथमिक विद्यालय से लेकर गांवों के खाली पड़े जमीनों का चयन किया गया था । कहने को पीपल,बरगद,पाकड़ सहित जीवन उपयोगी पौधे थे।आश्चर्य की बात है कि इसके लिए कभी आडिट कराने की जहमत नहीं उठाई गई है। इस बारे में पूछने पर जिम्मेदार बंगले झांकने लगते हैं। नौकरशाही के बल बूते चल रही व्यवस्था में लूट खसोट का दौर जारी है।तेजी से आर्थिक सीढ़ियां फलांगते हुए एक माननीय अपने कार्यकर्ताओं को समझाते हैं कि हम तो सिर्फ 05 साल के लिए हैं जबकि साहब लोग 60 साल तक बने रहेंगे अतः उन्हें बना कर चलो । करप्शन के नाम पर जीते वर्तमान पार्टी में ब्यूरोक्रेसी उच्च स्तरीय संत बन चुका हैं। एक बार फिर 28 लाख पौधों को रोपने का लक्ष्य जिम्मेदार उठा चुके हैं। लगातार कई वर्षों से पौधे लगाने के नाम पर खेल चल रहा है । कुछ लोगों की माने तो जितना धन वृक्षारोपण के नाम पर खर्च किया जाता है उसका 25 प्रतिशत भी जमीन पर होता तो स्थिति कुछ और होती । वृक्षारोपण के समय नामी गिरामी स्वयंभू अखबारों में फोटो छपाने की होड़ मची होती है परन्तु उस पौधे का अंजाम देखने के लिए कोई मौजूद नहीं होता है। इस बारे में मित्र संघ के राष्ट्रीय महासचिव राम अशीष पाठक ने कहा कि खुलेआम धन बर्बाद करने की इजाजत किसी को भी नहीं दी जा सकती है आडिट जरुरी है। जिम्मेदारी तय की जाए ।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...