Thursday, 23 July 2020

कांग्रेस जिला कमेटी में बांसी के नौजवानों को मिला अहम जिम्मेदारी

बांसी। लगभग 6 महीने के गहन मंथन के बाद 23 जुलाई को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जिला कांग्रेस कमेटी घोषित कर दिया है। इस सिद्धार्थनगर जिला कांग्रेस कमेटी में अभिनय राय पूर्व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है तथा जिला महासचिव के पद पर बांसी के शैलेंद्र श्रीवास्तव "राजन श्रीवास्तव" व सचिव के पद पर बांसी के ही मो. मोबीन खान को बनाया गया है। बांसी के इन तीनों नौजवानों को जिला कमेटी में मनोनयन पर खुशी जाहिर करते हुए पूर्व विधायक ईश्वर चंद्रशुक्ल जी पूर्व सांसद माननीय मुकीम साहब ,नगर अध्यक्ष पप्पू खान कृष्ण कुमार त्रिपाठी, पूर्व नगर अध्यक्ष सुभाष चंद्र आर्यगुफरान खान, बखितयार उस्मानी ,पवन पांडे अशोक तिवारी आदि ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा निश्चित ही इन तीनों युवाओं के जिला कमेटी में मनोनयन किया जाने से बांसी विधानसभा में कांग्रेस को मजबूती प्रदान होगी।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...