Friday, 24 July 2020

कार्यकर्ताओं सहित किसी भी का उत्पीड़न सपा नहीं करेगी बर्दाश्त - पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पाण्डेय

इटवा । विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिकौथा एंव रोहनीभारी में समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधानसभा स्पीकर माननीय माता प्रसाद पांडेय जी एंव सपा नेता देवेन्द्र प्रताप सिंह ने जन चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा के द्वारा सपा कार्यकर्ताओं और आम जनता का जो उत्पीड़न किया जा रहा है उसको समाज वादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी । श्री पांडेय जी ने कहा कि मात्र 16 महीने बाद अपने कुकृत्यों की बोझ से ये खुद जमींदोज हो जाएंगे। अगली सरकार सपा की होगी ।हमारा मुख्य उद्देश्य अखिलेश यादव के विकास परख सोच को जन जन तक पहुँचना एवं भाजपा की कमियों का उजागर करते हुए पार्टी का आह्वान पत्र वितरण करना है । देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि भाजपा और भ्रष्टाचार एक दूसरे के पूरक हो गए हैं ,समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष अजय चौधरी जी एंव पार्टी के कार्यकर्ता अबदुल अलीम रामपाल यादव नईम राईनी सुनील यादव पवन पांडेय संदीप यादव लालजी पांडेय राम सागर यादव सुरेश पांडेय पप्पू पांडे अजमल खान राकेश यादव सुभाष भाई आदि लोग मौजूद रहे।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...