Friday, 24 July 2020

खुलेआम सब्जी विक्रेता उड़ा रहे नियमों की धज्जियां, जिम्मेदार बेफिक्र

बांसी। थाना कोतवाली अन्तर्गत कई छोटे मोटे चौराहों पर सब्जी की दुकान खोले विक्रेता नियमों का माखौल उड़ा रहे हैं। एक तरफ प्रशासन कोरोनावायरस से बचने के लिए तरह-तरह के नियम समझा रहा है तो दूसरी तरफ मनबढ़ अपने तरीके से नियमों का धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनके लिए न तो सोशल डिस्टेंसिंग का कोई महत्त्व है और न ही सेनेटाइजर जैसा कोई सुरक्षा का उपकरण। मिठवल,डिडई महोखवा किल किल रोड आदि स्थानों पर जहाँ निडर होकर लोग सब्जी की दुकानों पर बिना मास्क लगाए पहले की तरह काम कर रहे हैं। यही नहीं प्रतिबन्धित पालस्टिक की थैली में खुले आम सब्जी भी बेच रहे है । प्रशासन के लाख समझाने पर इनके ऊपर कोई फर्क नहीं पड़ रहा है । इस विषय में अगर कोई सलाह देता है तो दबंगई से उसको अनसुना कर देते हैं । किसी किस्म की कोई कारवाई नहीं होने से इनका हौसला और बढ़ रहा है। क्षेत्र के राकेश, विक्रम , सुरेश,इस्तियाक राम सुमेर आदि ने प्रशासन से ध्यान देने की बात कही है।


No comments:

आदिशक्ति मां दुर्गा सभी की मनोकामनाएं पूर्ण करें - मणेन्द्र मिश्रा 'मशाल'

* कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्रसाद पाण्डेय रहें मौजूद। सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर। फलाहार कार्यक्रम में नेता विरोधी दल माता प्...