Thursday, 23 July 2020

कोरोना काल में पुलिस कप्तान के देख -रेख में जनपदीय पुलिस सजग

 


सिद्धार्थनगर पुलिस नोवेल कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये प्रतिबद्ध व सजग है । कोरोना महामारी के दौर में जनपद सिद्धार्थनगर पुलिस द्वारा जनता की हर सम्भव मदद करने का प्रयास किया जा रहा है । पुलिसकर्मी 24 घण्टे कोरोना महामारी के विरूद्ध प्रथम पंक्ति में डटे रहकर, अपने कर्तव्यों का पालन कर रहे हैं । ऐसी परिस्थितियों में पुलिसकर्मियों द्वारा कोरोना संक्रमण से स्वयं को बचाकर रखना एक बड़ी चुनौती है । अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में  विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा जनपद के समस्त पुलिसकर्मियों कर्मियों एवं पुलिस विभाग में ड्यूटी कर रहे समस्त होमगार्ड्स, ग्राम-प्रहरी व पी0आर0डी0 जवानों को कोरोना सुरक्षा किट जिसमें मास्क, गलव्स, साबुन, हैण्डवॉश, सैनिटाइजर व हैण्डटॉवेल इत्यादि उपलब्ध थी प्रदान की गयी थी । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों, शाखाओं, कार्यालयों, पी0आर0वी0 वाहनों को डिटर्जेन्ट पाउडर, ब्लिचिंग पाउडर, हिट कोलिन, डस्टिंग कपड़ा, हैण्डवॉश, बाल्टी-मग, स्प्रे-पम्प इत्यादि प्रदान किया गया था । दूसरी बार मई के तीसरे सप्ताह में दिनांक 20-05-2020 को पुलिस विभाग के समस्त कर्मियों को दोबारा कोरोना सुरक्षा किट प्रदान किया गया था । इसी क्रम में आज दिनांक 23-07-2020 पुलिस विभाग के समस्त कर्मियों को पुनः कोरोना सुरक्षा किट प्रदान की गयी है । समस्त पुलिसकर्मियों को सर्जिकल मास्क, सैनिटाइजर्स, डिटॉल/सैवलॉन साबुन, फेस-शील्ड आदि प्रदान किया गया है । इसके अतिरिक्त जनपद के समस्त थानों को पल्स आक्सीमीटर प्रदान किया गया है । जिससे थाने पर तैनात पुलिसकर्मी एवं थाने पर आने वाले आगन्तुकों का स्क्रीनिंग की जा सके । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के निर्देशानुसार जनपद के समस्त थानों,कार्यालयों,पुलिस लाइन्स में हैण्ड्सफ्री सैनिटाइजेशन मशीन लगवायी गयी है । जहां थानों पर आने वाले समस्त आगंतुकों एवं पुलिसकर्मियों को थानों में प्रवेश करने से पूर्व हाथ धुलना अनिवार्य है । इस मौके पर पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जब हम खुद कोरोना से सुरक्षित रहेंगे तभी हम अन्य व्यक्तियों की कोरोना से सुरक्षा करने के लिये कार्य कर सकेगें । पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त प्रभारी निरीक्षक,थानाध्यक्षों को उक्त कार्य करने में अपनी पूर्ण निष्ठा एवं सहयोग हेतु धन्यवाद एवं बधाई दी गयी ।


No comments:

हरीश वर्मा ने क्रिकेटर युसूफ पठान से की मुलाकात, पूछा कुशलक्षेम

सरताज आलम नोएडा/उत्तर प्रदेश। क्रिकेटर युसूफ पठान का कुशलक्षेम पूछते हुए हरीश वर्मा। भाजपा के अध्यक्ष पूर्वांचल मोर्चा नोएडा हरीश वर्मा ने भ...