Sunday, 19 July 2020

मुखबिर की सूचना पर मटरसाइकिल चोरों का गैंग गिरफ्तार

 सिद्धार्थ नगर। थाना इटवा पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर मधवापुर सिकरिया नाला पुल के पास घेरा बन्दी कर मोटरसाइकिल चोरों के एक गैंग को गिरफ्तार किया । उनके कब्जे से 03 अदद चोरी की मोटर साइकिल 01- यूपी 53 O 8867 हीरो होण्डा पैशन 02- एम.एच. 03 AQ 3687 हीरो होण्डा हंक, 03-बजाज डिस्कवर नम्बर अस्पष्ट है, बरामद कर कुल 05 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किये गये । अभियुक्तों की जामा तालाशी से अभियुक्त नजमुद्दीन व मो0 मोकीम के कब्जे से 01-01 अदद 12 बोर नाजायज तमंचा व 02-02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ तथा अन्य तीनों अभियुक्तो मो0 रफीक, अबरार खान व बाबूराम यादव के कब्जे से 01-01 अदद नाजायज चाकू बरामद हुआ । बरामदा मोटर साइकिल एम.एच. 03 AQ 3687 हीरो होण्डा हंक के सम्बन्ध में थाना इटवा पर पूर्व में ही मु0अ0सं0 137/20 धारा 379 भादवि0 बनाम अज्ञात अभियुक्त पंजीकृत है । गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र.निरीक्षक सत्येन्द्र कुंवर, वरिष्ठ उप निरीक्षक राधेश्याम यादव के साथ तमाम पुलिस कर्मी शामिल रहे।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...