Sunday, 5 July 2020

नगर पंचायत के माली मैनहा में कोविड -19 का मिला मरीज, एसडीएम ने किया सील

डुमरियागंज। तहसील डुमरियागंज अंतर्गत कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर ग्राम तेंदुआ थाना भवानीगंज ब्लॉक डुमरियागंज तथा राजस्व ग्राम माली मैंनहा नगर पंचायत डुमरियागंज को सील करने का जिला अधिकारी महोदय द्वारा आदेश किया गया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी त्रिभुवन सिंह ने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । संक्रमित रुप से फैल रहे कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए तहसील प्रशासन बिल्कुल चौकन्ना है।आस पास के लोगों को जांच के लिए भेजा जा रहा है।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...