Thursday, 16 July 2020

निर्माण में हुई अनियमितता से ढहा पूर्व माध्यमिक विद्यालय की चहारदीवारी

डुमरियागंज । ब्लाक क्षेत्र के अमौना तिवारी में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का चारदीवारी ध्वस्त हो गया है । स्कूल के प्रधानाचार्य सुखई राम ने इसकी मौखिक सूचना एस डी आई महोदय तक पहुंचा चुके हैं। परंतु कोई भी फैसला अभी तक नहीं हो पाया है। लगभग 01 वर्ष पूर्व स्थानीय प्रधान जी ने अपने सदाबहारी कामों में इजाफा करते हुए इस चहारदीवारी का निर्माण कराया था । निर्माण के समय ही इसमें जमकर अनियमितता की गई थी। घटिया दर्जे के ईंट और बालू ,नाम मात्र के सीमेंट से तैयार हुआ चहारदीवारी का ताप ब्लाक तक महसूस किया गया था । प्रधानाचार्य ने कुछ बोला तो नक्कार खाने की तूती की तरह उनकी आवाज दबा दी गई ।शुरू से ही भर्र-भर्र कर गिरते बालू और ईंट स्कूल के बच्चों के हाथ लगाते ही गिरने लगे थे। उसके पास बच्चों को जाने से अध्यापक मना कर रहे थे । लाखों की बजट से बनने वाला चहारदीवारी एक बारिश नहीं सम्भाल पाया और तीन दिन पूर्व भर भरा कर ढह गई। संयोग था कि बच्चों की पढ़ाई लाक डाउन के कारण स्थगित है और घटना रात में हुई थी।ग्राम प्रधान द्वारा किए जा रहे अनियमितता पर किसी जिम्मेदार की नजर नहीं पड रही है और प्रधान जी निश्चिंत हैं कि कमीशन ऊपर तक पहुंचा दिया है।अब साहब लोग जानें और समझें। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री जी का विशेष फरमान बाउंड्री वॉल के लिए है बावजूद जिम्मेदार खेल, खेल जा रहे हैं।इस बारे में खंड शिक्षाधिकारी का कहना है कि चहारदीवारी इतनी जल्दी कैसे गिर गई।मैं जांच करवाउंगा और जो भी दोषी मिलेगा उसको प्रकृया के तहत दण्ड दिया जाएगा।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...