Sunday, 26 July 2020

पानी में डूबा प्रधानमंत्री मार्ग,आधा दर्जन गांवो का संपर्क कटा

पथरा बाजार। मिठवल ब्लाक अंतर्गत पथरा बाजार से होकर रमवापुर- तिघरा पुल को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क पानी में डूब गया है। इससे आधा दर्जन गांवो का संपर्क लगभग कट गया है ।आने जाने वाले जान जोखिम में डालकर यात्रा करने पर मजबूर हैं।पथरा बाजार के उत्तर तरफ प्रधानमंत्री सडक पर किलोमीटर 01 के आगे पड़ने वाले पथरा,भटहवा ताल सहित लगभग 05 किलोमीटर तक का पानी ताल में आता है । सड़क के निर्माण होते समय स्थानीय लोगों ने कहा था कि यहां पर बड़ा पुल लगाया जाए । उनकी बातों को अनसुना करके जिम्मेदारों ने छोटे छोटे दो पुलों को लगाकर सड़क को डूबने के लिए छोड़ दिया। नतीजतन हर वर्ष बरसात के मौसम में लगभग 30 मीटर सड़क पानी में डूब जाता है। रिपेयर के नाम पर हर वर्ष धन की निकासी तो होती रहती है परंतु समस्या के जड़ तक कभी पहुंचने की कोशिश नही किया गया । स्थिति है कि अगर किसी व्यक्ति का तबीयत खराब हो जाता है तो उनकी दवा कराने के लिए उनको बासी पथरा आना पड़ेगा लेकिन दवा कराने से पहले वह सभी लोग एक बार अपनी जान को हथेली पर रखकर घर से बाहर निकलते हैं। यहां तक दैनिक उपयोग की सामान खरीदने के लिए जान को जोखिम में डाल कर पथरा बाजार तक आते हैं ।क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यहां पर एक बड़े पुल की आवश्यकता है ।बनकटा बिशुन पुरवा रमवापुर ,पेंदा,तिघरा सेहरी घाट के ग्रामीणों का कहना है कि दर्जनों गांवों के पानी का बहाव इसी रास्ते से होकर गुजरता है ,इसलिए हम लोगों को बरसात आने पर करीबन 4 महीने इस तरह परेशानी झेलना पड़ता है। सड़क की जो परेशानी थी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन गई लेकिन बनाते समय इस बात का ध्यान नहीं दिया गया।बब्बू पाठक, शिवमूर्ति पाठक, हीरालाल साहनी,रामजी मिश्र, चन्द्र भूषण पाठक,गब्बू लाल सहित कई लोगों ने प्रशासन से अविलंब ध्यान देने की बात कही है।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...