Saturday, 25 July 2020

परम्परागत तरीके से लोकमानस ने मनाया नाग पंचमी का त्यौहार


सिद्धार्थ नगर। हिंदू त्यौहारों के प्रथम त्यौहार के रुप में प्रचलित नाग पंचमी को जनमानस ने पंरपरागत तरीके से जिले के प्रत्येक गांवों में मनाया। श्रावण शुक्ल पक्ष के पंचमी को पड़ने वाले इस त्यौहार का शास्त्रीय महत्व अलग है।गाय का दूध लावा और चना लेकर नाग स्थान पर समर्पित करते किशोरियों को देखा गया।काफी जगहों पर सावन के झूलों का भी आनंद लिया गया ।लोक जीवन में सावन की कजरी गाने की प्राचीन प्रथा है।इस बारे में पं. इंद्र मणि पाठक का कहना है कि वैदिक सभ्यता के हर धार्मिक आयोजनों के पीछे गहन वैज्ञानिक सोच मौजूद हैं विष रूपी नाग के सर पर अमृतमयी गाय का दूध चढ़ाना जिससे उनके विष का प्रभाव न्यून हो जाए त्यौहार की विशेषता दिखलाता है। जिले के सभी जगहों पर सुबह से ही परंपरा के पालन में लोग उत्सुक दिखाई पड़े। कहीं कहीं शिव मंदिरों के साथ काली माता और समय माता के मंदिरों पर श्रृद्धालू अपने पूजा सामग्री के साथ पूजा करते दिखलाई पड़े हैं।त्यौहारिक धर्म के रूप में स्थापित हिंदू धर्म में आज से त्यौहारों का आवागमन शुरू हो जाता है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक त्रिपाठी ,मित्र संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव और राष्ट्रीय महासचिव राम अशीष पाठक,ग्राम प्रधान अटल बिहारी दूबे, राजकुमार अग्रहरि, सभाजीत धर द्विवेदी, राजेश गुप्ता,हजारी प्रसाद यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने इस अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...