Wednesday, 22 July 2020

पत्रकारों के समस्याओं का निदान ही प्राथमिक वरीयता - षष्टभुजा शुक्ल तहसील अध्यक्ष, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन

 बांसी । समाज के आखिरी व्यक्ति का आवाज शासन के कानों में डालने वाले पत्रकारों के समस्याओं का निदान करना हमारी पहली प्राथमिकता है। उपरोक्त बातें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष षष्टभुजा शुक्ल उर्फ गुड्डू बाबा ने एक वार्ता में कहा। उन्होंने कहा कि तहसील क्षेत्र के सैकड़ों गांवों में बसे ग्रामीण कहीं न कहीं आज भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। शौचालय,मार्ग आवास की समस्या से एक बड़ा वर्ग आज भी जूझ रहा है।समाज का तथाकथित बुर्जुआ वर्ग मिलने वाले सरकारी अनुदान का बड़ा हिस्सा ले ले रहा है।किसी भी योजना में झोल स्पष्ट दिखाई देता है। पत्रकारिता की दुनिया में भ्रष्टाचार, खाकी और खादी के बीच में रहकर अपना धर्म निभाना पड़ता है।इसके लिए हमारे बंधुओं को धमकी भी मिलती रहती है। पत्रकारिता एक मिशन की तरह होता है फिर भी आम आवश्यकताएं हमारे समाज को भी रहती हैं।अगर किसी भी जर्नलिस्ट के साथ कोई जोर जबरदस्ती कर रहा है तो वो संपर्क करें उनको हर संभव मदद दी जाएगी। हमारी एकता ही हमारी ढाल है। किसी भी समस्या का निराकरण हमें अपने बीच में संगठन के माध्यम से करना होगा । समाज के आइना बन कर निष्पक्ष समाचार लिखना हमारी प्राथमिकता रहनी चाहिए।आज के दौर में जब नैतिकता विलुप्त शब्दों की श्रेणी में पहुंचा दिया गया है तब नये सिरे से इस शब्द को प्रतिस्थापित करना पड़ेगा । गाजियाबाद में पत्रकार की हत्या के विषय में बाबा जी ने कहा कि हमारा संगठन इस तरह के कुकृत्य की पुरजोर शब्दों में निन्दा कर रहा है और एस डीएम महोदय से मिलकर ज्ञापन भी दिया जाएगा साथ में सरकार से मांग करते हैं कि हत्यारों को किसी भी कीमत पर बख्शा न जाए ।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...