Tuesday, 28 July 2020

पुलिस बल के देख रेख में शांति के साथ चयन हुआ कुसहटा का कोटेदार

कोटेदार की मृत्यु से खाली था पद


डुमरियागंज। ब्लाक क्षेत्र के ग्रामसभा कुसहटा में 01 वर्ष से रामकृष्ण पाण्डेय के मृत्यु के समय से कोटेदार का पद रिक्त था ।जिसे ग्रामसभा परसा में राजू उर्फ रामकिशोर कोटेदार से संलग्न कर दिया गया था। ग्राम वासियों के प्रार्थना पत्र पर एस डी एम त्रिभुवन सिंह के आदेशानुसार ग्राम पंचायत अधिकारी हरिशंकर सिंह की देखरेख में, भारी पुलिस बल की मौजूदगी में, आज कोटेदार का चयन किया गया ।आरक्षण के आधार पर भूतपूर्व सैनिक ओंकार प्रसाद पांडेय निर्विरोध रूप से चयनित हुए। इस अवसर पर प्रधान मो हनीफ भूत पूर्व प्रधान आज्ञा राम, लड़ैता लाल जी सच्चिदानंद ,अभय त्रिपाठी ,रामप्रकाश पांडेय राम सागर पंचम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...