Tuesday, 28 July 2020

पुलिस कप्तान के कुशल संचालन से सर्विलांस टीम ने 121 गुम हुए मोबाइल को बरामद कर धारकों को लौटाया

पुलिस टीम को 10000 रुपए का पुरस्कार मिला


सिद्धार्थ नगर। वर्तमान में जनपद में विभिन्न स्थानों पर गुम हुये मोबाईल फोन की सूचना पुलिस कार्यालय को उपलब्ध करायी जा रही थी, जिसकी बरामदगी हेतु विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा सर्विलांस टीम को निर्देशित कर बरामदगी के लिए आदेशित किया गया था । आदेश के अनुपालन में सर्विलांस टीम द्वारा अथक प्रयास के माध्यम से 121 अदद मोबाईल फोन बरामद किये गये, जो जनपद पुलिस द्वारा अब तक के सर्वाधिक संख्या में बरामद किये गये मोबाइल फोन है । सोमवार को पुलिस लाइन्स में विजय ढुल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा बरामद मोबाईल फोन को सम्बन्धित मोबाईल धारकों को सौपा गया । अपना खोया हुआ मोबाईल वापस पाकर मोबाईल धारक अत्यधिक प्रसन्न हो गये । जनपद पुलिस की इस सफलता पर मोबाईल धारकों द्वारा जनपदीय पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है । मोबाईल धारकों द्वारा बताया गया कि उन्हे विश्वास नही था कि उन्हे अपना खोया हुआ मोबाईल वापस मिल पायेगा । मोबाईल धारकों को सचेत किया गया, कि अपने मोबाईल फोन की सुरक्षा जिम्मेदारी से करें । पूर्व में भी 378 मोबाइल फोन बरामद कर मोबाईल धारको को वापस सौपा जा चुका है । बरामद मोबाईल धारकों में मोहम्मद जफर खाँन पुत्र अब्दुल रहमान साकिन नकथर थाना शोहरतगढ़ मनीष कुमार चकबंदी लेखपाल बांसी, विजय कुमार पुत्र श्री भूसाहो साकिन बरगदवा थाना चिल्हिया,जलांधर कुमार साकिन परसपुर थाना उसका बाजार,अब्दुल लतीफ पुत्र श्री अब्दुल वकील साकिन रोमनदेई थाना शोहरतगढ, प्रिंस मोदनवाल पुत्र दीपचंद मोदनवाल थाना उसका बाजार,काली प्रसाद त्रिपाठी पुत्र श्री राजेश्वर प्रसाद साकिन सोनफेरवा बुजुर्ग थाना गोल्हौरा जनपद श्रीमती उषा पत्नी राम यादव साकिन सोनबरसा थाना उसका बाजार ,गयादीन मौर्य पुत्र विश्वनाथ मौर्य वर्तमान पता काशीराम आवास थाना व जनपद सिद्धार्थनग,राजेश कुमार विश्वकर्मा पुत्र गनपत राम साकिन महदेवा लाला थाना व जनपद सिद्धार्थनगर , अयोध्या पुत्र गरीब साकिन महादेवा नानकार थाना जोगिया उदयपुर सहित जिले के कई थानों के 121 मोबाइल धारक शामिल हैं। उक्त सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम में आरक्षी दिलीप कुमार द्विवेदी सर्विलांस टीम व आरक्षी विवेक कुमार मिश्रा सर्विलांस टीम के शामिल रहे। इस सराहनीय कार्य हेतु सर्विलांस टीम को उत्साहवर्धन हेतु रु 10,000 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...