Thursday, 23 July 2020

सांसद जगदंबिका पाल ने ग्रामीणों के मांग पर 25 के बी ट्रांसफार्मर को बदलकर 63केबी का लगवाया


डुमरियागंज। विकास खण्ड डुमरियागंज के गांव थुम्हवा के निवासी अपने गांव में लो वोल्टेज से परेशान थे। मात्र 25 केबी का लगा ट्रासंफार्मर गांव के बिजली का लोड उठाने में अक्षम हो रहा था । ग्रामीणों ने इसके लिए डुमरियागंज के सांसद माननीय जगदंबिका पाल जी से निवेदन किया की ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाई जाए। इसके लिए लिखित रूप से आवेदन भी किया। पाल जी ने लोगों की परेशानियों को समझा और विभाग को 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने का आदेश दिया। आज गांव में 63 केवी का ट्रांसफार्मर लग गया जिससे ग्रामवासी काफी प्रसन्न दिखाई पड़े । डुमरियागंज कार्यालय प्रभारी कमलेश चौरसिया ने बताया की ग्रामीणों में शमीम अहमद ग्राम प्रधान,सागर चौरसिया,राम सुमेर सहित दर्जनों ग्राम वासियों ने आभार ज्ञापित किया है।


No comments:

कसौधन सेवा समिति ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह कार्यक्रम

  * बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान   जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महा...