Monday, 6 July 2020

सावन के पहले सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ी जलाभिषेक करने वालों की भीड़

 


बांसी । इस वर्ष संयोग से सावन का प्रथम दिन सोमवार पडा है ।इस पवित्र दिन को शिवलिंग पर जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का जत्था मंदिरों के तरफ उमड़ पड़ा है। कोरोना वायरस महामारी के कारण बाहरी यात्रा पर रोक लगा है।इसके साथ ही प्रशासन के तरफ से निर्देश है कि सामूहि भीड और डीजे जैसे यंत्रों का उपयोग बिल्कुल नहीं होना चाहिए।इन आदेशों को ध्यान में रखते हुए श्रृद्धालुओं की कतारें रात से ही प्रत्येक शिव मंदिरों में अपनी बारी की प्रतीक्षा करते नजर आए।क्षेत्र में ऐतिहासिक महत्त्व रखने वाले मिठवल में बाबा मटेश्वर नाथ और यहां से आग्नेय कोण पर स्थित रमवापुर दूबे का शिव मंदिर श्रृद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। रमवापुर दूबे के उत्तर में प्राचीन पोखरे पर स्थापित शिव मंदिर को स्थानीय लोगों द्वारा सावन मास को देखते हुए विशेष तौर पर सजाया गया है । मंदिर का विशेष आकर्षण इसके शोभा को और बढ़ा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस मंदिर की प्राचीनता से संबंधित तिथि वार जानकारी किसी के पास मौजूद नहीं है। कुछ बुजुर्गों का कहना है कि कभी अयोध्या में जल रही लाइटें यहां से दिखलाई देता था । कुछ ग्रामीणों का कहना है कि नाग -नागिन की जोड़ी भी कभी कभार दिखलाई पड़ जाती है। वास्तुकला का दुर्लभ नमूना बना शिव मंदिर रास्ते से गुजरते हुए यात्रियों को आकर्षित करता है। मध्य रात्रि से इस मंदिर में रमवापुर दूबे गांव के अलावा आसपास गांवो के भक्तों का जत्था हाथों में जल लिए दिखाई पड़े हैं।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...