Thursday, 16 July 2020

सड़क को लेकर गांव वाले हो रहे लामबंद

 


पथरा बाजार। डुमरियागंज डिवीजन अंतर्गत आने वाले गांव चेतरा में सड़क की समस्या से ग्रामीण जूझ रहे हैं।मुख्य मार्ग से मात्र 700 मीटर दूर गांव में चार पहिया वाहन ले जाने का अर्थ दिन में तारे देखने के समान है। मौजूदा स्थिति है कि 01 कट्ठे पक्की मार्ग के भी दोनों तरफ खेत के मालिकों ने छांट कर और पतला कर दिया है।बसपा काल में बनी इस सड़क पर रोलर न चला कर ट्रैक्टर से ऊपरी हिस्से को दबाया गया था ।लगभग 14 वर्ष पूर्व बने इस मार्ग को जिम्मेदार बनाने के बाद भूल गए हैं।एक मात्र मार्ग होने के कारण ग्रामीणों को परेशानी उठाना पड़ रहा है। गांव के लोगों ने यह बात ग्राम सभा के प्रधान एवं अपने क्षेत्र के विधायक से कहा कि हम लोगों को बरसात में आने जाने में बहुत ज्यादा दिक्कत हो रही है परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई ।गांव के लोगों में बड़ी आक्रोश से कहा प्रधानी हो या विधानसभा चुनाव अब हम लोग किसी के पक्ष में वोट नहीं डालेंगे। हम लोगों के दिक्कत का समाधान जो करेंगे उन्हीं के पक्ष में हम लोग अपना मत देंगे


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...