Tuesday, 28 July 2020

शौचालय रह गया अधूरा, जिम्मेदारों ने धन डकार लिए पूरा

डुमरियागंज। विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अमौना तिवारी में सिक्रेटरी और प्रधान की मनमानी चरम सीमा पर है । शासन द्वारा निर्धारित शौचालय बनाने में भी अपनी करतूत जारी रख रहे हैं। शौचालय बनाने के लिए मजदूरी देना पड़ता है इसलिए प्रधान जी अपने कुटुम्ब को लेकर स्वयं करनी और वसुली उठा शौचालय का निर्माण करते हैं। अब हर चीज में अपनी कमाई देखने के कारण शौचालय टिकाऊ नहीं होता है। शौचालय बनाने के 04से छह माह में स्वयं गिर जाता है। मजे की बात तो यह है की प्रधान जी और सेक्रेटरी शौचालय का चेक स्वयं काट कर भुगतान लेने में नहीं चूक रहे हैं। स्थिति है कि किसी शौचालय का छत नहीं है तो किसी का सीट नहीं है और किसी का दरवाजा नहीं है फिर भी शौचालय का पूरा भुगतान भी हो चुका है। तुफैल अहमद, इस्लाम,रामकरन,गेना बुद्धिराम,अकालमती, मायाराम,विमलावती-राजू, भगवती आदि लोगों में किसी के पास छत नहीं है तो किसी के पास दरवाजा नहीं है और किसी किसी के शौचालय में सीट ही नहीं है। आज भी बड़ी संख्या में लोग शौंच के लिए बाहर जाने पर विवश हैं। सरकारी फरमान कि गंदगी और बदबू से गांव रहे सुरक्षित यहां बेकार साबित हो रहा है ।कई लोगों ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी कभी आते ही नहीं है ।और जिम्मेदार आंकड़ों में व्यस्त हैं।इस बारे में ग्राम विकास अधिकारी ने फोन नहीं उठाया।खंड विकास अधिकारी के फोन पर सुनाई पड़ा कि साहब मीटिंग में व्यस्त हैं।जिला ग्राम पंचायत अधिकारी का फोन काफी प्रयास करने के बावजूद लगा ही नहीं।


No comments:

ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास होता है - सांसद जगदम्बिका पाल

* पीपीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय पीपीएस महोत्सव कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ। * युवा नेता अभय सिंह, रिंकू पाल, सूर्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ पहल...