Wednesday, 22 July 2020

तहसील इकाई के गठन में अंबिका मिश्रा को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन इटवा का चुना गया अध्यक्ष

इटवा । ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई इटवा के गठन एवं सदस्यता बैठक का सफल आयोजन जिला संयोजक आलोक श्रीवास्तव जी के अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार इटवा के सभागार में आयोजित हुआ इस दौरान  मो मेहदी , अंबिका मिश्रा ,  शिव कुमार चौबे के देखरेख में तहसील इकाई का गठन किया गया। इस दौरान तहसील के समस्त समाचार पत्रों के संवाददाता उपस्थित रहे जिसमे सर्वसम्मति से  अंबिका मिश्रा जी को अध्यक्ष, शिव कुमार चौबे उपाध्यक्ष, मुकेश कुमार मिश्रा बरिष्ठ उपाध्यक्ष, मो मेहंदी महामंत्री, परवेज अहमद कोषाध्यक्ष, राम पूजन सोनी कनिष्ठ उपाध्यक्ष, मोहम्मद आरिफ को संप्रेक्षक सहित सदस्य कार्यकारिणी का भी गठन किया गया बनाया गया


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...