Friday, 24 July 2020

विभागवार समीक्षा बैठक में सांसद ने आलाधिकारियों के साथ किया समीक्षा

सिद्धार्थनगर। जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिषा) की बैठक लोहिया कलाभवन में मा0 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव, जिलाधिकारी दीपक मीणा, पुलिस अधीक्षक विजय ढुल, मुख्य विकास अधिकारी पुलकित गर्ग की उपस्थिति में जिला ग्राम्य विकास अभिकरण द्वारा आयोजित बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर रहे सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल के दिनाॅक 20 फरवरी 2020 को सम्पन्न जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिषा) की बैठक की तैयार की गयी कार्यवृत्त एवं अनुपालन आख्या का अवलोकन करके विभागवार समीक्षा की गयी। मा0 सांसद डुमरियागंज ने बताया कि कोविड-19 के कारण मनरेगा योजना के अन्तर्गत जनपद में अधिक से अधिक लोगो को रोजगार दिया गया है जिसके बोर में मा0 प्रधानमंत्री भारत सरकार ने जनपद के प्रवासी मजदूर से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से वार्ता कर जानकारी प्राप्त् किया। मा0 सांसद डुमरियागंज ने अधि0अभि0 ड्रेनेज खण्ड को निर्देश दिया कि जनपद में जहां भी कटान हो रही है वहां पर समुचित व्यवस्था कराएं। इस बैठक में निर्धारित किये गये एजेन्डा बिन्दु के अनुसार समीक्षा की गयी महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषल योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिषन, स्वच्छ भारत मिषन ग्रामीण, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, राष्ट्रीय भू-अभिलेखो का आधुनिकीकरण कार्यक्रम, दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना आदि कुल 30 बिन्दुओ की समीक्षा की गयी। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिषन योजनान्तर्गत वर्ष 2019-20 की विस्तृत कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रेषित की गयी है। इसके अलावा ग्राम्य अभियन्त्रण विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सड़क योजनान्तर्गत मार्गाें की प्रगति विभिन्न प्रकार की पेंषन योजनाएं राष्ट्रीय सामाजिक सहायकता सहायता कार्यक्रम, प्रधानमन्त्री आवास ग्रामीण एवं प्रधानमंत्री आवास शहरी की समीक्षा की गयी। स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत षौचालायों की प्रगति की समीक्षा की गई। जनपद में पाइप पेयजल योजना के अन्तर्गत चल रही सभी योजनाओं को शीघ्र पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन की मंशानुरूप कार्य करे। किसी भी कार्य में यदि कोई समस्या आती है तो मेरे स्तर से अर्द्धशासकीय पत्र शासन को प्रेषित करे जिससे कि किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न हो। जिलाधिकारी ने जिला विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह समस्त ब्लाक प्रमुख तथा खण्ड विकास अधिकारी के साथ बैठक आयोजित करे जिससे कि जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान हो सके। जिलाधिकारी श्री दीपक मीणा ने बैठक में मा0 सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल की अध्यक्षता एवं मा0 विाायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, जिलाध्यक्ष भाजपा गोविन्द माधव तथा समिति के सभी सदस्यों का आभार प्रकट किया गया। इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष बढ़नी निसार बागी, डी0एफ0ओ0 आकाश दीप बधावन, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, पी.डी. सन्त कुमार, डी0सी0मनरेगा संजय शर्मा, उपकृषि निदेषक लाल बहादुर यादव, जिला कृषि अधिकारी सी0पी0 सिंह, अधि0अभि0 लो0नि0वि0 (प्रा0ख0), विद्युत वितरण खण्ड सिद्धार्थनगर, अधि0अभि0 जल निगम पवन कुमार यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डा0 राहुल गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक अवधेश नारायण मौर्य, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, जिला पंचायत राज अधिकारी आदर्श तथा निगरानी समिति के सदस्यगण एवं जनपदस्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहेे।


No comments:

एलपीजी सिलेण्डर के दाम बढ़े, जानें आपके शहर में क्या होगी नई कीमत

सरताज आलम सिद्धार्थनगर। आम जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद अब सरकार ने रसोई गैस (एलपीजी...