Wednesday, 30 September 2020

बाइक पोल से टकराई,बच्चे के साथ महिला भी बुरी तरह जख्मी

 


डुमरियागंज। बाइक से अपने पुत्रवधू और नाती को लेकर चल रहे व्यक्ति के लिए असावधानी भारी पडी और बाइक विद्युत पोल से टकरा गई।इससे महिला के साथ मासूम भी बुरी तरह जख्मी हो गया ।मोके पर 110 नं की गाडी पहुंच चुकी थी ।घायलों को नजदीक के बेंवा अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। ढेबरूआ गांव के अहमद रजा ( 55) अपने पतोहु और 02 साल के बच्चे को लेकर डुमरियागंज अल्ट्रासाउंड कराने के लिए ले जा रहे थे।अभी सुहेलवा मंदिर के पास पहुंचे ही थे कि असावधानी से सामने विद्युत पोल से बाइक टकरा गई। सुचना पा कर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के नेता डा0 वाशू ने अपनी चार पहिया वाहन से घायलों को बेंवा पहुंचाया।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...