Thursday, 22 October 2020

अशोक त्रिपाठी ने पूजा पंडालों मे जाकर मांगा आशिर्वाद

मिठवल । अपने धमाकेदार प्रवेश से कई लोगों को.विचलित करने वाले अशोक त्रिपाठी आज विकास खण्ड मिठवल के ग्राम समोगरा सहित कई अन्य गांवों के दुर्गा पूजा पंडालों में जाकर माँ का आशिर्वाद प्राप्त किया।इस बीच मे वरिष्ठ समाज सेवी, नेता अशोक त्रिपाठी ने उपस्थित लोगों से कुशल क्षेम पूछा और रबी के फसलों के साथ स्वास्थ्य की जानकारी ली ।उपस्थित लोगों ने धान की गिरती कीमत के बारे मे कहा।त्रिपाठी जी ने आश्वस्त किया कि आपकी बात को जिलाधिकारी तक पहुचाउंगा।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मै भी काश्तकार हूं आपका कष्ट महसूस कर सकते हैं। रवि मिश्रा,कौशल किशोर शुक्ल,दुर्गेश मूर्तिकार, अजय उपाध्याय, उमेश माली,मुकेश धर द्विवेदी, सदलू प्रसाद, बबलू पांडे ,दीपेन्द्र पाल,राम जतन के साथ कई लोग उपस्थित रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...