Friday, 30 October 2020

बारा वफात की बधाइयां एक दूसरे से मिलकर दी,शांति के साथ मनाया गया त्यौहार

बांसी। रवि उल अव्वल की बारहवीं तवारीख को नबी के पैदाइश और वफात के अवसर पर मुस्लिम समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले त्यौहार के मौके पर लोगों ने नबी की शान मे कसीदे पढी, और एक दूसरे से गले मिलकर बधाई दी। कोरोना वायरस के बढते प्रभाव के कारण शाशन के निर्देशानुसार प्रशासन ने जुलूस व डीजे की अनुमति नहीं दी है।सोशल डिस्टेंसिग के समय मे काफी संयम के साथ त्यौहार को मनाया गया।बांसी कस्बे मे जुलूस डाक बंगला तिराहा स्थित अंजुमन इस्लामिया मदरसा पर हर जगह से आकर एकत्रित होता है।वहां से आब्दी चौराहा से अकबर नगर होकर राजेन्द्र नगर पर समाप्त हुआ।इस बीच मे काफी संयम और शांति के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।इस अवसर पर नपा अध्यक्ष मो इद्रीस पटवारी, मौलाना निजामुद्दीन नूरी मौलाना अब्दुल हकीम बसपा नेता समीम अहमद सफीकुर्रहमान कमर निजामी शकील खान आदि शामिल रहे। सीओ बांसी राजेश तिवारी कोतवाल शैलेंद्र कुमार सिंह के साथ पुलिस बल मौजूद रहा।इसअन्य स्थानों मे बेलौहा बाजार,मरवटिया बाजार, पचमोहनी,देवरी, देवरिया,तिलौली,महोखवा, सिहावल,बराव नानकार,असंगवा,पठनपुरवा बलुआ आदि जगहों पर सादगी के साथ मनाया गया।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...