Tuesday, 20 October 2020

भारत भारी ग्रामीण बैंक के बगल में हीरो की नये शोरूम का हुआ उद्घाटन

भारत भारी। नगर पंचायत के मोतीगंज चौराहे पर बड़ौदा यूपी बैंक के बगल में हीरो ऑटोमोबाइल्स हीरो एजेंसी का उद्घाटन हुआ। भारत भारी के ग्राम प्रधान रमन पाण्डेय के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया तत्पश्चात मिष्ठान वितरण किया गया। आसपास क्षेत्र के लोग उपस्थित रहे शोरूम के मैनेजर एसपी रमेश त्रिपाठी ने बताया कि हमारे शोरूम में हीरो कंपनी की समस्त गाड़ियां नगद व आसान किस्तों पर उपलब्ध हैं और हम अपने सभी कस्टमर को अच्छी से अच्छी सेवा देने का पूरा प्रयास रहेगा, इसके बाद उपस्थित लोगों को मिष्ठान खिला कर स्वागत किया गया उद्घाटन के मौके पर दुर्गा प्रसाद, अशोक कुमार, प्रिंस पाण्डेय, फूलचंद, जगदीश, जगेसर, जिनकन सहित कई लोग मौके पर उपस्थित रहे।


No comments:

कसौधन सेवा समिति शोहरतगढ़ द्वारा होगा होली मिलन समारोह

* बतौर मुख्य अतिथि कसौधन सेवा समिति के नि०वर्तमान जिलाध्यक्ष बस्ती पवन कसौधन, प्रदेश उपाध्यक्ष कंचन कसौधन, जिलाध्यक्ष भीमचन्द कसौधन, महामंत्...