Thursday, 8 October 2020

बिजली बकयादारों के विरुद्घ विभाग ने जारी किया अल्टीमेटम

सिध्दार्थ नगर। उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेश द्वारा विद्युत विभाग में अपेक्षित सुधार, घाटे में कमी लाये एवं बकायादार उपभोक्ताओं से राचस्व वसूली हेतु03माह का समय निर्धारित किया गया है।इस खण्ड से पोषित शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बत्ती-पखां वाणिज्यिक, औद्योगिक, सरकारी कार्यलयों एवं निजी नलकूप के उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि दिनांक09/10/2020से व्यापक स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया जायेगा।अतएव बकायेदार उपभोक्ता अपनी बकाया विद्युत बिलों का भुगतान शीघ्रातिशीघ्र करें अन्यथा विद्युत बिल का बकाया होने की स्थिति में विद्युत कनेक्शन विच्छेदित कर दिया जायेगा एवं विद्युत बिल बकाये की राजस्व वसूली हेतु नियमानुसार कार्यवाही की जायेगी तथा जो व्यक्ति अवैध रूप से विद्युत का उपभोग कर रहे हैं वह अपने कनेक्शन को नियमित करा ले अन्यथा चेकिंग अभियान में पकड़े जाने पर विभागीय नियमानुसार कार्य वहीं की जायेगी।


No comments:

उमेश प्रताप सिंह और रवि अग्रवाल ने पेश की मानवता की मिसाल

सरताज आलम शोहरतगढ़़/सिद्धार्थनगर।           हैदराबाद के दर्शनार्थियों को विदा करते हुए           समाजसेवी उमेश प्रताप सिंह व अन्य लोग। हैदरा...